देश की खबरें | नेशनल कांफ्रेंस के साथ समझौते से कांग्रेस के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 24 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए समझौते से कांग्रेस के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आज राजस्थान के लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति गहरी नाराजगी है।

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन पर सवाल उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और अराजकता की ओर धकेल कर दलितों के आरक्षण को छीनना चाहती है।

उन्होंने दावा किया कि जिस जम्मू कश्मीर की शांति के लिए राजस्थान के युवाओं ने बलिदान दिया, उस राजस्थान के लोगों के मन में आज कांग्रेस के प्रति गहरी नाराजगी है।

शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां अमन, समृद्धि और सुरक्षा की नई इबारत लिखी है, जिसे कांग्रेस पाक पोषित परिवारवादी पार्टी से गठजोड़ कर देश के मणि मुकुट को फिर से अशांत करने पर तुली है।

उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने वहां के युवाओं को गुमराह कर उनके हाथ में ए के-47 थमाने का काम किया, उन्हीं पार्टियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है।

उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब हुए है।

वरिष्ठ भाजपा नेता शर्मा ने कहा,‘‘सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता एवं सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश को सामने ला दिया।’’

उन्होंने कहा,‘‘कश्मीर अब बदल चुका है अब वहां अमन है शांति है, विकास है रोजगार है, आरक्षण है। नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के रहते उसे कोई नहीं छीन सकता। अनुच्छेद 370 को तो कोई वापस नहीं ला सकता लेकिन कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है।’’

इसके साथ उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों को लेकर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे।

उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?

उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के निर्णय का समर्थन करती है?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)