मंगलुरु, 11 जुलाई : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक भरत शेट्टी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक शेट्टी ने हिंदुओं के संबंध में राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिये गये बयान को लेकर उनके खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से कावूर जंक्शन पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के महासचिव इनायत अली ने भरत शेट्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा विधायक की कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा और शरण देने की बात करता है. यह भी पढ़ें : Ghaziabad: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार बरामद
उन्होंने कहा कि शेट्टी को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता एमजी हेगड़े ने भी भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा 40 साल से हिंदू समुदाय को गुमराह करती आ रही है और कांग्रेस को हिंदू विरोधी बता रही है. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरत शेट्टी के कावूर स्थित कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.