गाजियाबाद, 12 जुलाई : गाजियाबाद पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और लूट का मोबाइल बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में लूट-चोरी और अन्य समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस के अनुसार, शालीमार गार्डन थाने की पुलिस टीम ईएसआई अस्पताल के सामने शालीमार गार्डन की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक सवार व्यक्ति कन्हा कॉम्प्लेक्स की ओर से आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और अपनी बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगा. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने मतदान का समय बढ़ाने की मांग की
पुलिस ने शक होने पर उसका पीछा किया. भागने के प्रयास के दौरान प्रेम गली में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई. इस दौरान उसने पुलिस को पीछे आता देख उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि (28) दिल्ली के दिलशाद गार्डन का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक और एक लूट का मोबाइल बरामद किया है.