देश की खबरें | कांग्रेस संकल्प पत्र में शामिल ‘पांच न्याय, 25 गारंटी’ पूरी करेगी: लवली

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने शुक्रवार को यहां तीन लोकसभा सीट पर पार्टी के चुनाव अभियान की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत उत्तर-पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष चार सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

बयान में कहा गया है कि लवली ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी की ओर से घोषित ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पूरी करने का आश्वासन देकर दिल्ली की सभी सात सीट के साथ-साथ पार्टी के तीन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के उत्थान के लिए अपने 'संकल्प पत्र' (घोषणापत्र) में शामिल पांच न्याय को लागू करेगी, जिसका वादा पार्टी नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान किया था।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन सहयोगी के साथ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बना रही है।

उन्होंने कहा, “हम एक समिति बना रहे हैं, जो हमारे गठबंधन सहयोगी के साथ समन्वय करेगी। यह दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों के साथ पार्टी के आंतरिक समन्वय के लिए भी होगी। समिति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी समन्वय करेगी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)