कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM अशोक गहलोत व पायलट का नाम शामिल

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 33 उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM अशोक गहलोत व पायलट का नाम शामिल
Ashok Gehlot(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 33 उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गहलोत को उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से ही उम्मीदवार बनाया गया है.

पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह वर्तमान विधायक हैं. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा से उम्मीदवार बनाया है. बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है. यह भी पढ़ें : नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गत बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.


संबंधित खबरें

'जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी, तो कुछ लोग अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे', जानें किस बात पर भड़के CM योगी

Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा निकाय चुनाव में BJP या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी? वोटों की गितनी जारी; यहां देखें नतीजें Live

दुनिया जानती है कि गणित के आविष्कारक कौन थे? शमा मोहम्मद को हासिल करना चाहिए ज्ञान: गिरिराज सिंह

Prashant Kishore on Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता; प्रशांत किशोर

\