चंडीगढ़, 28 अगस्त कांग्रेस और उसकी युवा इकाई ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जेईई और एनईईटी परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध करते हुए शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को कोविड-19 महामारी और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण स्थगित कर दिया जाए। हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पर्याप्त सावधानी के साथ परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
हरियाणा में, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने करनाल, कैथल, भिवानी और सिरसा सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।
भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।
यह भी पढ़े | Encounter in Shopian District: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरसा में भी प्रदर्शन करते हुए परीक्षाओं को टालने की मांग की।
एक कांग्रेस नेता ने कहा, "जब मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन परीक्षाओं को आयोजित करने की क्या आवश्यकता है। हजारों छात्रों और उनके परिवारों की जान क्यों जोखिम में डाली जा रही है?’’
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में सरकार जेईई और एनईईटी परीक्षाएं कराने पर तुली हुई है, जिससे लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। कोविड की वजह से पैदा हुयी स्थिति में सरकार ऐसे छात्रों के ठहरने और परिवहन की व्यवस्था कैसे करेगी।’’
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर परीक्षाओं को दो बार टाल दिया गया है।
पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यह "छात्रों के जीवन को खतरे में डालने" का समय नहीं है।
पंजाब में कई स्थानों पर युवा कांग्रेस ने मुद्दे पर जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र को संबोधित ज्ञापन सौंपे।
पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों ने कहा कि इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए क्योंकि हजारों छात्रों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बृहस्पतिवार को केंद्र में भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह लाखों युवाओं की “जान” के साथ खिलवाड़ कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)