जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां जिले के किलोरा इलाके (Kiloora Area) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter Breaks) जारी है. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि किलोर इलाकें में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के उपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी उनपर पलटवार किया है. वहीं इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों को सुरक्षाबलो ने ढेर कर दिया है. फिलहाल अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबल अभी सतर्क और इलाके को घेरे हुए हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के लिए इस समय सुरक्षाबल किसी काल से कम नहीं है. आतंकवाद की नकेल कसने के लिए सुरक्षाबल लगातार मुहीम चला रहे हैं. जिसके चलते पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी कमांडर मुठभेड़ के दौरान ढेर हो चुके हैं. इससे पहले क्रेरी (बारामूला) में शीर्ष लश्कर कमांडर सजाद हैदर और उसके पाकिस्तानी सहयोगी उस्मान को कल हंदवाड़ा में एक अन्य स्थानीय आतंकवादी नसीर के साथ मार गिराया गया था. यह भी पढ़ें:- Army Soldier, Terrotist Killed In Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, 1 आतंकी ढेर; एक जवान शहीद.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE Two more unidentified terrorists killed (Total- 04) in an encounter underway in Kiloora area of Shopian district. Operation going on. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police https://t.co/F6oQizOcRM
— ANI (@ANI) August 28, 2020
वहीं, पिछले एक सप्ताह के दौरान, पूरे कश्मीर में तीन मुठभेड़ हुईं। इन मुठभेड़ों में 'ए' और 'ए प्लस' श्रेणी के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए सभी चार आतंकवादी शीर्ष कमांडर थे और पूरे कश्मीर में शीर्ष 10 से 20 आतंकवादियों की सूची में थे.