ओडिशा: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा कानूनी नोटिस, आपराधिक मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी
संबित पात्रा (Photo Credit-ANI)

कटक, 8 दिसंबर: ओडिशा में कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को कानूनी नोटिस भेजा और आपराधिक मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है. बाराबाती-कटक सीट से कांग्रेस (Congress) के विधायक मोहम्मद मुकीम (Mohammad Mukim) ने उच्चतम न्यायालय के वकील शाश्वत सिंह के जरिए नेटिस भेजा.

उसमे कहा है कि, उनकी छवि को कथित रूप से खराब करने के लिए पात्रा तत्काल सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगें नहीं तो वह बीजेपी नेता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर देंगे. पात्रा ने एक दिसंबर को मीडिया के एक वर्ग के समक्ष आरोप लगाया था कि कांग्रेस के सभी नौ विधायकों ने नयागढ़ जिले में हुए नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या के मामले में चुप रहने के लिए और बीजद के मंत्री अरुण कुमार साहू का समर्थन करने के लिए सत्तारूढ़ बीजद से पैसा लिया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से फोन पर की बात, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन का दिया भरोसा

साहू ने इस मामले में कथित रूप से आरोपियों को संरक्षण दिया है. पात्रा की ओर से तत्काल टिप्पणी प्राप्त नहीं हो सकी.