मुंबई, 15 अक्टूबर कांग्रेस ने अपने विधायक हीरामन खोसकर के अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने के बाद उन्हें “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल होने के लिए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा में नासिक जिले के इगतपुरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खोसकर सोमवार को राकांपा में शामिल हुए।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने 14 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा कि खोसकर “लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद की अवधि में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर खोसकर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं।
वहीं, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राकांपा राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल हैं।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल चुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)