देश की खबरें | कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता राजू वाघमारे मुख्यमंत्री शिंदे नीत शिवसेना में शामिल

ठाणे, नौ अप्रैल कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए।

वह यहां आनंद आश्रम में एक कार्यक्रम में शिंदे नीत पार्टी में शामिल हुए। यह भवन शिवसेना के दिवंगत नेता आनंद दिघे का आवास-सह-कार्यालय हुआ करता था।

शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि वाघमारे के अनुभव से शिवसेना को लाभ मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि वाघमारे शिवसेना के उप नेता एवं प्रवक्ता होंगे।

वाघमारे ने संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि महा विकास आघाडी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर वार्ता के दौरान सांगली और भिवंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मजबूत दावेदारी करने में नाकाम रहने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

उन्होंने कहा कि शिंदे के कामकाज की शैली का अवलोकन करने के बाद उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया।

वाघमारे ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं विपक्ष में था, उनके कामकाज की सराहना करता था।’’

अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में राजनीतिक बैठकें करने को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा निशाना बनाये जाने पर, शिंदे ने कहा कि वहां इस तरह की बैठकें करने में कुछ भी गलत नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)