Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेताओं ने बिहार में सीटों के तालमेल और संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर बुधवार को बैठक की जिसमें राजद के साथ सीटों के तालमेल और पार्टी के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अविनाश पांडे एवं सदस्य देवेंद्र यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह भी पढ़े-Bihar Assembly Election 2020: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जय महाभारत पार्टी

बैठक में मौजूद रहे एक नेता ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल और विभिन्न सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। बिहार के नेताओं से इस संदर्भ में उनकी राय भी जानी गई.’’