देश की खबरें | कांग्रेस नेता ने हिरासत में यातना देने का आरोप लगाया, उच्च न्यायालय ने रिपोर्ट तलब की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 19 सितंबर गुजरात उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता के हिरासत में यातना दिए जाने के आरोपों के संबंध में दी गई शिकायतों की स्थिति को लेकर राजकोट के पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है।

कांग्रेस नेता का आरोप है कि उन्हें उस समय रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जब वह पीएम केयर्स कोष में योगदान के लिए कृषि उपज जमा करने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे थे।

यह भी पढ़े | Uddhav Thackeray Ayodhya Visit: सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा, RPI करेगी विरोध.

न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की खंडपीठ दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर अदालत की अवमानना वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थीं, जिसे गुजरात के कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष पलभाई अंबालिया ने दाखिल किया था।

पीठ ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अंबालिया की शिकायतों पर की गई कार्रवाई के निष्कर्षों को लेकर लिखित में विवरण देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 25 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या बढाकर 3000 के पार पहुंची: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अंबालिया ने 20 मई को पुलिस हिरासत के दौरान उन्हें यातना देने का आरोप लगाया था।

पीठ ने 17 सिंतबर को दिए अपने आदेश में सहायक पुलिस आयुक्त जयदीपसिंह सरवैया और पुलिस निरीक्षक हितेश गढ़वी के खिलाफ अदालत की अवमानना संबंधी कार्यवाही शुरू किए जाने के निर्णय से पहले पुलिस उपायुक्त को 22 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

याचिकाकर्ता के वकील आनंद याज्ञनिक की ओर से यातना दिए जाने के संबंध में पेश किए गए तर्क और साक्ष्यों के बाद अदालत का यह आदेश आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)