देश की खबरें | कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं है: कुमारस्वामी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, एक अक्टूबर जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं है और वह गठबंधन धर्म का आदर नहीं करती।

राज्य में दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव में कर्नाटक कांग्रेस द्वारा जेडीएस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

यह भी पढ़े | Hathras Case: शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूपी पुलिस पर बोला हमला, कहा-हाथरस जाते समय रास्ते में जिस तरह से राहुल गांधी के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई, वह ठीक नहीं.

उन्होंने कहा कि जेडीएस की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था।

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, “...कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रस्ताव जेडीएस से किसने दिया? हमारी तरफ से कोई भी कांग्रेस के दरवाजे पर उस तरह नहीं गया जैसे वह 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद एच डी देवगौड़ा के दरवाजे पर आए थे।”

यह भी पढ़े | Delhi Violence: दिल्ली हिंसा मामले में अदालत ने शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ाई.

कुमारस्वामी का इशारा कांग्रेस समर्थित पूर्ववर्ती सरकार की तरफ था जिसमें वह मुख्यमंत्री थे।

पिछले साल दोनों पार्टियों के कुछ विधायकों के बागी तेवर के चलते यह सरकार गिर गई थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के लायक पार्टी नहीं है।

कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व वाली सरकार गिराई थी जिससे यह साबित होता है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो सकता क्योंकि वह गठबंधन धर्म का सम्मान नहीं करती।”

उन्होंने कहा कि जब भी राज्य में गठबंधन की बात हो तो उसे कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन नहीं समझा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जेडीएस और देवगौड़ा का नाम लेकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

विधानसभा में कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने तीन नवंबर को राज्य में होने वाले उप चुनाव के लिए किसी भी गठबंधन की संभावना से बुधवार को इनकार किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)