मंगलुरु, नौ जनवरी कर्नाटक में कांग्रेस अपनी पार्टी में 'उलझन' को छिपाने के लिए राज्य और केंद्र में भाजपा सरकारों पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। भाजपा नेता और उडुपी-चिक्कमंगलुरू सांसद शोभा करंदलाजे ने शनिवार को कांग्रेस पर यह आरोप लगाया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों द्वारा शुरू किए जा रहे विकास कार्यों का कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है ।
उन्होंने कहा, 'राज्य में कांग्रेस नेतृत्व भ्रम में है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया केपीसीसी प्रमुख डी के शिवकुमार की कार्यशैली को मंजूरी नहीं देते हैं।
उन्होंने दावा किया कि शिवकुमार को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं या राज्य की जनता का पूरा समर्थन नहीं है।
हाल ही में उज्जीर में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के मामले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कभी भी इस तरह की हरकत का सहारा नहीं लेंगे।
आरोप को पूरी तरह से झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहती थीं कि पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे और घटना के लिए जिम्मेदार सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज करे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)