जयपुर, 21 फरवरी : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस “तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर राजनीति”करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद उन राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को भी बदलने के लिये मजबूर कर दिया . शर्मा बुधवार को बाड़मेर के गुढ़ामालानी में आलपुरा स्थित श्री आलमजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति करती थी .. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बदलने के लिये मजबूर कर दिया." मुख्यमंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को "अस्वीकार" करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. शर्मा ने कहा, "यहां तक कि भगवान राम भी जानते हैं कि किसे बुलाना है और किसे नहीं."
चुनाव से पहले योजनाओं और "गारंटियों" की घोषणा करने के लिए राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा, "वे गारंटी दे रहे थे जबकि उनके पास खुद की कोई गारंटी नहीं थी." उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने पिछले वादे पूरे नहीं किए लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले उसने "झूठे वादे" और "गारंटी" देना शुरू कर दिया. शर्मा ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' ही एकमात्र गारंटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से किये गये वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है तथा उसने पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है और राज्य में एक जनवरी से 73 लाख महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये हैं. मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गुंडों और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में लगातार विफल रहने का भी आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के बजट (लेखानुदान) में गोविन्द देव जी, पूंछरी का लौठा, तेजाजी का मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: किसान आंदोलन से जुड़े एक्स अकाउंट किए जा रहे बंद, केंद्र सरकार के निर्देश पर एलन मस्क की कंपनी ने कहा, हम असहमत लेकिन…
उन्होंने कहा ,‘‘ हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. नकल माफिया को नेपाल से पकड़कर लाएं हैं. हमारी सरकार ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. एंटी गैंगस्टर फोर्स तेजी से काम कर रही है. हमने जेल से गैंग चलाने वालों पर शिकंजा कसा है.’’ उन्होंने कहा,‘‘युवा देश का भविष्य होता है.. युवा के मन में तड़प होती है.. युवा के मन में कुछ करने का जज्बा होता है.. उस जज्बा को कम करने का अगर किसी ने काम किया है तो उसको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम सभी का दायित्व है कि हम हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री की हर योजनाओं से जोड़ने का काम करें. ’’ शर्मा ने बाड़मेर दौरे के तहत जिला परिषद् सभागार में सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रत्येक गांव का मूलभूत विकास सुनिश्चित किया जाएगा.