शिमला, 30 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लक्षित करके सोशल मीडिया पर कांग्रेस द्वारा सिरविहीन फोटो पोस्ट किये जाने को बुधवार को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और इशारा किया कि इस कदम के पीछे राहुल गांधी का हाथ हो सकता है।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) से मंगलवार को एक बिना सिर वाली तस्वीर पोस्ट की गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा मानना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनुमति के बिना यह तस्वीर पोस्ट नहीं की जा सकती।’’
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है और ‘देवभूमि’ हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे हमले से प्रभावित परिवारों और पूरे देश की भावनाएं आहत हो रही हैं।
इस बीच, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ठाकुर पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि जब देश हमले का शोक मना रहा था, तब वह नाच रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY