देश की खबरें | कांग्रेस ने डोकलाम के निकट चीन के निर्माण कार्य संबंधी खबर को लेकर सरकार को घेरा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर कांग्रेस ने डोकलाम के निकट चीन की ओर से निर्माण किए जाने की दावे वाली एक खबर को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि उसने ‘चीनी आक्रमकता’ का मुकाबला करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि चीन के इस कदम से सिलिगुड़ी कोरिडोर के लिए खतरा पैदा हुआ है।

यह भी पढ़े | Maharashtra: ठाणे में MNS नेता जमील शेख की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार की चुप्पी के कारण चीन की आक्रमकता बढ़ती जा रही है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चीन की भू-राजनीतिक रणनीति का मुकाबला मीडिया की रणनीति से नहीं किया जा सकता। यह साधारण सा तथ्य भारत सरकार चला रहे लोगों को समझ आ जाना चाहिए।’’

यह भी पढ़े | Building Collapses in Kanpur: कानपुर के कुली बाजार में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कोई हताहत नहीं.

खेड़ा ने दावा किया कि उपग्रह के माध्यम से आई तस्वीरों से पता चलता है कि डोकलाम के क्षेत्र में निर्माण कार्य हुआ है औा इससे हर देशप्रेमी भारतीय के लिए चिंता पैदा हुई है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सरकार के पास इस निर्माण के बारे में कोई खूफिया जानकारी थी? अगर हां तो फिर इस आक्रमकता को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए?’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)