Building Collapses in Kanpur: उत्तर प्रदेश से खबर है कि कानपुर के कुली बाजार इलाके (Kuli Bazar Area) में स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई है. जिसके तुरंत बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन अनवरगंज (Anwarganj Police Station) के साथ दमकल विभाग की टीम को दिया. सूचना के बाद दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके वारदात पर मौजूद हैं.
वहीं बिल्डिंग गिरने को लेकर अनवरगंज के सर्किल ऑफिसर (Circle Officer) मोहम्मद अकमल खान (Mohammed Aqmal Khan) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन मंजिला बिल्डिंग पहले से ही जर्जर अवस्था में थी. जो सोमवार को अचानक से गिर गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वरदाता पर पहुंची हैं. लेकिन मलबे में कोई फंसा नहीं है. यह भी पढ़े: यूपी: शाहजहांपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, पांच मजदूरों को बचाया गया, कई और के दबे होने की आशंका
कानपुर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी:
The three-storey building was in a dilapidated condition in Kuli Bazar area under Anwarganj police station. No one is feared trapped under the debris: Mohammed Aqmal Khan, Circle Officer, Anwarganj https://t.co/oa0JVRBFpA pic.twitter.com/6Pf2I5LsUp
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2020
वही घटना के बाद भी पुलिस मौके पर मौजूद हैं. गिरे हुए मलबे के पास घेरा बंदी कर दी हैं. स्थानीय लोगों की माने तो बिल्डिंग गिरने के बाद तेज से आवाज आई. जिसके बाद डर का लोग अपने घरों से बाहर आने पर देखा की पास की जर्जर इमारत गिरी हुई हैं.