Hariyana Lok Sabha Election: चार जून हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में से कांग्रेस छह सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के अनुसार गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राज बब्बर से पीछे हैं.
सिरसा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी अशोक तंवर से आगे हैं।
अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी बंतो कटारिया से आगे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा के मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राव दान सिंह से आगे हैं.
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)