नयी दिल्ली, पांच जून कांग्रेस ने गुजरात में अपने कुछ विधायकों के इस्तीफा देने को लेकर शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि खरीद-फरोख्त का वायरस सत्तारूढ़ दल के डीएनए में है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यह कटाक्ष भी किया कि देश आत्मनिर्भर नहीं बना, लेकिन भाजपा आत्मनिर्भर बन चुकी है।
यह भी पढ़े | केरल के मल्लपुरम में मेनका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, गर्भवती हथिनी की मौत पर दिया था बयान.
उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर गुजरात में विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ का आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह (खरीद-फरोख्त) एक वायरस है, जो भाजपा के डीएनए में है। वह इस वायरस को फैला रही है।’’
सिब्बल ने कहा, ‘‘जनता पहचान रही है कि हमें तो सड़कों पर चला रहे हैं और खुद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।’’
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
एक सप्ताह में कांग्रेस के तीसरे विधायक ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले पार्टी के दो विधायकों अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया था।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY