केरल के मल्लपुरम में मेनका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, गर्भवती हथिनी की मौत पर दिया था बयान
बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Photo Credit-ANI)

Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल के पल्लकड़ में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत को लेकर पूरा देश गुस्से में है. हर कोई आरोपियों के खिलाफ कड़ी-से कड़ी सजा की मांग कर रहा है. ताकि बेजुबान जानवरों के साथ आगे ऐसा क्रूर व्यवहार कोई ना करें. वहीं हथिनी की मौत पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) द्वारा यह बयान देना कि मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए ही जाना जाता है. उनके इस बयान को लेकर मल्लपुरम में उनके खिलाफ विरोध होने के साथ ही उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज हुआ है. जो यह केस जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने को लेकर दर्ज किया गया है.

दरअसल गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत और ट्वीट कर मल्लपुरम के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि ये गर्भवती हथिनी की मौत यह हत्या है. मल्लपुरम इस तरह की घटनाओं के लिए कुख्यात है. यह देश का सबसे हिंसक राज्य है. यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं, जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं. केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी को मार दिया जाता है. लेकिन इस मामले में केरल सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसा लगता है, वो डरे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वहां के मंदिरों में हाथियों की टांगें तोड़ दी जाती हैं, उन्हें मारा-पीटा जाता है और भूखे रखा जाता है, जिसकी वजह से अब तक 600 हाथी मर चुके हैं. यह भी पढ़े: Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में 1 गिरफ्तार, राज्य वन मंत्री ने कहा- जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे

मल्लपुरम में मेनका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज:

वहीं हथिनी की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है और पुलिस अब तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. वही बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें पुलिस तलाश कर रही हैं. केरल के सीएम पी. विजयन के साथ ही राज्य मंत्री के राजू ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा टीमों का का गठन हुआ है. पुलिस सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार रहेगी.

बता दें कि केरल के पल्लकड़ में पिछले हफ्ते एक गर्भवती हथिनी जंगल में घूमते- घूमते गांव की तरफ आ गई. जहां कुछ शरारती किस्म के लोग उस हाथी को धोखे से अनानास में पटाखे से भरा बारूद खिला दिया. जिसकी वजह से गर्भवती हथिनी तड़प-तड़प कर दर्द से मर गई. हालांकि वन विभाग की तरफ से हाथी को बचाने को लेकर कोशिश जरूर की गई. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.