हैदराबाद, 29 जून तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मंत्रिमंडल में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री में कोविड—19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी है । उनका इलाज यहां के निजी अस्पताल में हो रहा है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
कुछ दिन पहले उनके गनमैन में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी थी ।
यह भी पढ़े | हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थैरपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ICMR ने दी मंजूरी.
अधिकारियों ने बताया कि मंत्री को रविवार को सर्दी एवं खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।
मंत्री ने सक्रिय रूप से पौधा रोपण अभियान 'हरित हरम' में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया था ।
मंत्री के संक्रमित होने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर ने कहा कि वायरस किसी को भी संक्रमित कर सकता है।
उन्होंने कहा, 'पहले ही कई विधायक (कोरोना वायरस सक्रमण से संक्रमित)हुये हैं ।किसी के साथ कुछ भी हो सकता है । भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के कई अधिकारियों में यह (संक्रमण) हुआ है।'
मंत्री ने कहा कि कोरोना जात, धर्म, कद और आर्थिक स्थिति देख कर नहीं आता है । अगर कोई सार्वजनिक तौर पर बाहर आता है तो वह संक्रमित हो सकता है ... इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिये ।'
इससे पहले प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक विधायक में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी थी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)