नयी दिल्ली, छह जनवरी प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान ने सोमवार को यह घोषणा की है कि वह ‘केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी’ के साथ मिलकर ‘भारत मेस्ट्रो अवार्ड्स’ के लिए काम कर रहे हैं।
इस सम्मान का मकसद भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों को सम्मानित करना है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह पुरस्कार भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रभाव को मान्यता प्रदान करेंगा, संगीत प्रतिभाओं से जुड़ने वालों को शिक्षा देगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि इस कला की गहन परंपराएं भावी पीढ़ियों को कामयाबी की ओर ले जाएं।
रहमान ने कहा, ‘‘एक गुरु के लिए सबसे बड़ी खुशी अपने छात्रों की सफलता और उनका विकास देखना है, ‘भारत मेस्ट्रो अवार्ड’ इसी बंधन का जश्न मनाना चाहता है।’’
रहमान ने एक बयान में कहा, ‘‘इस पुरस्कार की स्थापना इस विचार से की गई कि यह महज एक पुरस्कार न होकर इससे कहीं अधिक है; इसका उद्देश्य संगीत के अतीत, वर्तमान और भविष्य को एक सूत्र में पिरोना है।’’
देश विदेश में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर चुके रहमान ने अपने 58वें जन्मदिन पर यह घोषणा की।
रहमान द्वारा स्थापित ‘केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी’ एक प्रसिद्ध संस्थान है जो पश्चिमी और भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपराओं के साथ संगीत प्रौद्योगिकी में भी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
संगीत क्षेत्र के दिग्गज आशा भोसले, अमजद अली खान, बॉम्बे जयश्री और अजय चक्रवर्ती ‘भारत मेस्ट्रो अवॉर्ड्स’ की मार्गदर्शक समिति का हिस्सा होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)