देश की खबरें | राजस्थान सरकार में कई 'सत्ता केंद्र' होने से पिस रही है आम जनता: पायलट

जयपुर, नौ जनवरी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अनेक 'सत्ता केंद्र' होने से आम जनता पिस रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों और खुद सरकार द्वारा दिए गए बयानों में अंतर है।

पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इस सरकार में सत्ता के कई केंद्र बन चुके हैं। मंत्री कुछ कहते हैं, सरकार कुछ और कहती है एवं इनके बीच में जनता पिस रही है।’’

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि सरकार पूरी तरह से भ्रमित है क्योंकि उसके मंत्री कहते हैं कि वे परीक्षा रद्द करवाएंगे जबकि सरकार कहती है कि वह रद्द नहीं कर सकती है।

पायलट ने कहा कि सरकार में जो गतिरोध है उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के पहले साल में लिए गए निर्णयों से जनता में आक्रोश है। उन्होंने गत कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए जिलों को निरस्त करने के लिए भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)