IPL 2021: लीड्स टेस्ट में धमाल मचाने के बाद Dawid Malan ने कहा- आईपीएल खेलने लिए प्रतिबद्ध, T20 वर्ल्ड कप और एशेज के बारे में सोचेंगे
डेविड मलान (Photo Credits: Instagram/djmalan29)

लीड्स, 27 अगस्त: इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा कि वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र में पंजाब किंग्स के लिये खेलने को प्रतिबद्ध है और टी20 विश्व कप तथा एशेल श्रृंखला के बारे में बाद में सोचेंगे. दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाज मलान ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करके भारत के खिलाफ पहली पारी में 70 रन बनाये. उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस समय एकमात्र गारंटी आईपीएल की है. हमें नहीं पता कि विश्व कप में हम खेलेंगे या नहीं या एशेज का हिस्सा होंगे या नहीं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईपीएल में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. बाकी सारी संभावनायें भी हैं लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.’’

मलान ने कप्तान जो रूट (121) के साथ तीसरे विकेट के लिये 139 रन जोड़े. इससे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के आखिर में एशेज श्रृंखला में उनके खेलने की संभावना बनी है लेकिन मलान ने कहा कि वह कुछ भी हलके में नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Points Table: आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले यहां पढ़ें अंकतालिका में सभी टीमों की क्या है वर्तमान स्थिति

उन्होंने कहा ,‘‘ आप आईपीएल से बाहर हो जाये और फिर इंग्लैंड की भी किसी टीम में आपका चयन नहीं हो तो किसी बात की गारंटी नहीं है. एशेज में अभी लंबा समय है. टेस्ट श्रृंखला में पांच पारियां बाकी हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)