कोलकाता, 14 जुलाई : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सेवारत और तीन अवकाश प्राप्त महाप्रबंधकों सहित सात लोगों को करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों में एक प्रबंधक और दो सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई द्वारा उसके कोलकाता कार्यालय में पूछताछ के बाद उन लोगों की गिरफ्तारी की गई. उन्होंने बताया, ‘‘ इन लोगों से सवाल पूछे गए थे जिनका इन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. वे कई सूचनाओं को छिपा रहे हैं और हमें उनके सक्रिय रूप से घोटाले में शामिल होने की आशंका है. जांच के तहत हमने इन्हें गिरफ्तार किया है.’’ अधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए आसनसोल ले जाया जाएगा. यह भी पढ़ें : ]सेना में महिलाएं भारत मां की योग्य बेटियां साबित होंगी : राष्ट्रपति कोविंद
गौरतलब है कि इसी मामले में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरुला बनर्जी से दो बार पूछताछ की जा चुकी है. आरोप है कि आसनसोल के पास ईसीएल की कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में स्थित खदानों से गैर कानूनी तरीके से कोयले का खनन किया गया.