नयी दिल्ली, 31 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 70.1 प्रतिशत उछलकर 7,755.5 करोड़ रुपये हो गया।
सीआईएल ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि बिक्री बढ़ने से उसके एकीकृत शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 4,558.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की एकीकृत बिक्री भी आलोच्य तिमाही में 25,990.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,429.46 करोड़ रुपये रही।
सीआईएल ने एक बयान में कहा कि बीती तिमाही के दौरान 1.46 करोड़ टन कोयले की ई-नीलामी बिक्री में अधिसूचित मूल्य पर अधिक राशि मिलने के कारण लाभ में भारी वृद्धि हुई।
इस दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री भी 25 प्रतिशत बढ़कर 32,429 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान तिमाही में बिक्री 25,991 करोड़ रुपये रही थी।
इस बीच, सीआईएल के निदेशक मंडल ने 5.25 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान की भी मंजूरी दे दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY