जरुरी जानकारी | कोल इंडिया का पहली तिमाही शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 3,170 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.4 प्रतिशत बढ़कर 3,169.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,079.60 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 25,282.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,486.77 करोड़ रुपये रही थी।

चालू वित्त वर्ष में 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 21,626.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,470.64 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़कर 12.39 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.10 करोड़ टन रहा था।

इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कच्चे कोयले का उठाव बढ़कर 16.04 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.08 करोड़ टन था।

देश के कोयले उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।

कोल इंडिया ने 2023-24 तक एक अरब टन के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोयले की निकासी, खोज और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों में 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)