चीन के सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ की गयी बातचीत के मुताबिक देश में कोविड-19 संबंधी सख्त नियमों में ढील देने की रणनीति बनाई जा रही है. चीन के संक्रामक रोग विशेषज्ञ एवं शंघाई कोविड-19 कार्रवाई टीम के सदस्य झांग वेनहोंग के मुताबिक लोगों को टीकाकरण का महत्व समझना चाहिए और यह बात सही है कि कोविड-19 रोधी टीके की सभी आवश्यक खुराक ले चुके लोगों के गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा बेहद कम है.
झांग ने चीनी समाचार वेबसाइट काइसिन में लिखा कि लोगों को यह समझना होगा कि वायरस धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और यदि वे टीके की सभी आवश्यक खुराक लेते हैं तो उन्हें गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा कम है. यह भी पढ़ें :ब्रिटेन में आज से #COVID19 संबंधी सभी यात्रा प्रतिबंध समाप्त … – Latest Tweet by DD News Hindi
झांग ने लिखा, "हमें एक बहुत ही स्पष्ट रास्ते पर चलना होगा. हमें अपना सारा समय इस बात पर बहस करने में नहीं लगाना चाहिए कि क्या हमें कोविड-19 को लेकर सख्त नियमों का पालन करना चाहिए अथवा वायरस के साथ सह-अस्तित्व के विचार को मान लेना चाहिए."