China Targets WHO: चीन ने डब्ल्यूएचओ पर साधा निशाना, वायरस की खोज का बचाव किया
WHO (Photo Credits /TW)

‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ के निदेशक शेन होंगबिंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की टिप्पणियां "घृणास्पद और अपमानजनक थीं." ”वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के महानिदेशक, डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने 17 मार्च को कहा था कि मध्य चीन के वुहान में कोरोना वायरस की आनुवंशिक जानकारी का जो खुलासा अब किया गया है, उसे ‘तीन साल पहले’ किया जाना चाहिए था. वुहान में ही 2019 के अंत में कोविड-19 के पहले मामले का पता चला था. यह भी पढ़ें: Antibody Stop Omicron: ऑमिक्रॉन को रोकने वाले एंटीबॉडी की हुई खोज, US में दूसरे कोविड वेरिएंट की हुई पहचान

शेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक जिम्मेदार देश के रूप में और वैज्ञानिकों के रूप में, हमने हमेशा दुनिया भर के वैज्ञानिकों के साथ शोध के परिणामों को सक्रिय रूप से साझा किया है."कोविड-19 की उत्पत्ति अब भी बहस का विषय है और कड़वे राजनीतिक विवाद का केंद्र बिंदु है. चीनी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि कोरोना वायरस अमेरिका द्वारा तैयार किया गया और चीन भेजा गया.

चीन की सरकार ने यह भी कहा है कि चीन में यह वायरस डाक या खाद्यान्नों की खेप के जरिये प्रवेश कराया गया हो, हालांकि विदेशी वैज्ञानिकों को इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिख रहा है. शेन ने कहा कि कोविड-19 का स्रोत अभी तक नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने कहा कि एड्स वायरस की पहचान करने में कई साल लग गए और इसकी उत्पत्ति अब भी स्पष्ट नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)