हांगकांग में जहां बृहस्पतिवार को 58000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहां नाई की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है।
कई लोग इसे अर्द्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र की सरकार के मिले-जुले संदेश के उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं क्योंकि सरकार ने चीन की मुख्य भूमि में संक्रमण का प्रसार कतई नहीं होने देने की रणनीति अपनाने का आदेश दिया था।
मुख्य भूमि में बृहस्पतिवार को स्थानीय संचरण के 402 नए मामले मिले हैं जो एक हफ्ते पहले आए मामलों का चार गुना हैं।
इनमें से 165 मामले उत्तर पूर्वी प्रांत जिलिन के हैं। इनमें मुख्य तौर पर जिलिन और चांगचुन शहरों में अधिक मामले आए हैं जहां अधिकारियों ने 160 आवासीय इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया है।
जिलिन शहर में बड़े पैमाने पर लोगों की तीन दौर की जांच पूरी हो चुकी है। अंतर-शहरी परिवहन को निलंबित कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि जबतक संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आती है तबतक घरों में ही रहें।
जिलिन प्रांत में अधिकारियों ने संक्रमण के मामले बढ़ने का कारण वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के प्रसार को बताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)