Uttarakhand Glacier Burst: चीन ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा (Photo Credits ANI)

Uttarakhand Glacier Burst: चीन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों और घायलों के प्रति सोमवार को संवेदना जतायी. उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदादेवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया था जिससे हिमस्खलन हुआ और अलकनंदा नदी में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में जलविद्युत केंद्र बह गए, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक व्यक्ति लापता हैं जिनकी मौत होने की आशंका है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमने गौर किया है कि उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी. हम पीड़ितों और शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. यह भी पढ़े: Uttarakhand Glacier Burst: ग्लेशियर टूटने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ इलाके का किया दौरा, राहत और बचाव कार्यों का लिया जायजा

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लापता लोगों को जल्द बचा लिया जाएगा।’’

गंगा की सहायक नदियों धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा नदियों में अचानक आई बाढ़ से ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में व्यापक तबाही हुई है