कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने सोमवार को 50 करोड़ डॉलर (Dollar) के कर्ज को लेकर चीन (China) के सरकारी चाइना डेवलपमेंट बैंक (China Development Bank) के साथ समझौता किया. इसका मकसद महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच देश की वित्तीय स्थिरता को बनाये रखना है. Indo-US Relations: PM मोदी की रणनीति का असर, अमेरिका ने चीन को रोकने के लिए भारत से साझेदारी को बताया अहम
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने श्रीलंका ने चीन के साथ 1.5 अरब डॉलर की मुद्रा का अदला-बदली समझौता किया था. बीजिंग में श्रीलंकाई दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन एक वफादार दोस्त है और हमारी मजबूत दोस्ती को प्रतिबिंबित करते हुए उदारतापूर्वक कठिन चुनौतियों के समय श्रीलंका के लिए अपनी मदद का हाथ बढ़ा रहा है.’’
बयान के अनुसार, ‘‘50 करोड़ डॉलर का कर्ज एक अरब डॉलर ऋण (पूर्व में किये गये समझौते के तहत) का हिस्सा है. इसमें से 50 करोड़ डॉलर पिछले साल जारी किये जा चुके हैं.’’
इसमें कहा गया है कि इस कर्ज से कोविड-19 चुनौतियों के बीच श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में विदेशी मुद्रा का बहुप्रतीक्षित प्रवाह होगा.
विशेषज्ञों के अनुसार श्रीलंका को यह कर्ज ऐसे समय समय दिया गया जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार मार्च 2021 में घटकर 4.05 अरब डॉलर तक आ गया था. यह मुद्रा भंडार 2008-09 के मुद्रा संकट के बाद सबसे कम था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)