कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने चुनावी वादे पूरे न करने के भाजपा के आरोप का खंडन किया
BJP and Congress (img: Wikimedia commons)

मुंबई, 9 नवंबर : कांग्रेस शासित तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों तथा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस आरोप का कड़ा विरोध किया, जिसमें कहा गया था कि उनके राज्यों में चुनावी वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के उनके समकक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. शिवकुमार ने कहा, "महायुति के नेताओं को मेरे राज्य का दौरा करना चाहिए और देखना चाहिए कि कांग्रेस की कल्याणकारी गारंटी (योजनाओं) से लोगों को किस तरह लाभ मिल रहा है." तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा, "10 महीनों में हमारी सरकार ने राज्य में युवाओं को 50,000 नौकरियां दी हैं." उन्होंने कहा कि भाजपा के पास महाराष्ट्र में गर्व करने लायक कोई सफलता नहीं है. यह भी पढ़ें : नौकरशाहों के लिए धार्मिक व्हाट्सऐप ग्रुप: पुलिस ने कहा-आईएएस अधिकारी का फोन रीसेट किया गया

उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी निवेश परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित की जा रही हैं. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार के पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले से लोगों को काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोगों को यह तय करना होगा कि क्या धन के बल पर सरकार गिराना लोकतंत्र है.’’