देश की खबरें | मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने इंदौर जिला न्यायालय में डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया

इंदौर, 15 जनवरी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने इंदौर के जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया और कहा कि वकीलों के हित में हरसंभव कदम उठाया जाएगा।

कैत ने जिला न्यायालय परिसर में फीता काटकर डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक रूसिया भी मौजूद थे।

मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला न्यायालय की डिस्पेंसरी में चिकित्सक का इंतजाम किया है। भविष्य में भी वकीलों के हित में हरसंभव कदम उठाया जाएगा।"

मुख्य न्यायाधीश ने जिला न्यायालय के मौजूदा भवन में बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति पर चिंता भी जताई और कहा कि पिपल्याहाना क्षेत्र में बन रहे नये भवन से न्यायाधीशों और वकीलों, दोनों को बड़ी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय के नये भवन में अपेक्षाकृत बड़ी चिकित्सा इकाई स्थापित की जाएगी।

जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार प्रत्युष चतुर्वेदी ने बताया कि अदालत में काम-काज जारी रहने के दौरान एक वक्त में न्यायाधीशों, वकीलों और पक्षकारों समेत 10,000 लोग रहते हैं और डिस्पेंसरी खुलने से आपात स्थिति में मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)