Chhattisgarh: महिला ने दो बेटों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

धमतरी (छत्तीसगढ़), 16 दिसंबर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने एक घर से फंदे से लटका हुआ दो बच्चों और एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि महिला ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने जिले के बिरेझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमा गांव में एक घर से झरना साहू (26) और उसके दो बेटे सागर (छह) और अक्षय (चार) का शव बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि धूमा गांव में दो बच्चों और उनकी मां का शव फंदे से लटका हुआ है. सूचना के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि कमरे में झरना और कुछ दूरी पर दोनों बच्चों का शव फंदे से लटका हुआ था. यह भी पढ़ें : Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI डायरेक्टर को लिखे पत्र में किया दावा, शीना बोरा जिंदा है, कश्मीर में तलाशें

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के दौरान झरना का पति सब्जी बेचने बाजार गया था. जब वह घर पहुंचा तब उसने पत्नी और बच्चों को फंदे से लटकता हुआ पाया. उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि झरना ने दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महिला के पति और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही घटना के कारणों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.