Chhattisgarh: जंगली हाथियों का हमला, एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत गेरसा गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में धरमसिंह राठिया (30) की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh)और जशपुर जिले में जंगली हाथियों (Wild Elephants) के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत गेरसा गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में धरमसिंह राठिया (30) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि तड़के राठिया शौच के लिए जंगल गया था, उसी दौरान हाथी ने उसे कुचल कर मार मार डाला.

उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग ने युवक के शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में हाथी ने एक 64 वर्षीय व्यक्ति पर किया हमला, हुई मौत

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में जशपुर जिले में जंगली हाथी ने ग्रामीण महिला मोहिनी बाई (55) को कुचलकर मार डाला.उन्होंने बताया कि कुनकुरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ढोलचुवा गांव निवासी मोहिनी बाई सुबह जंगल गई थी. इसी दौरान एक हाथी ने मोहिनी बाई को कुचलकर मार डाला. उन्होंने बताया कि मृत ग्रामीणों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25—25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं.

Share Now

\