Chhattisgarh: नशे के लिए दवा पीने से तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रायपुर, 10 मई : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में शराब के विकल्प के तौर पर अल्कोहल (Alcohol) युक्त दवा पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. सिविल लाइंस थाना प्रभारी आर के मिश्रा ने बताया कि नशे के लिए दवा पीने की वजह से तीन लोगों की मौत सात मई को हुई थी. हालांकि, एक मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पड़ताल करने के बाद रविवार को यह मामला प्रकाश में आया.

मृतकों की पहचान मनीष वर्मा, दलवीर सिंह परमार और बलविंदर सिंह के रूप में हुई. ये सभी पांडरी इलाके के रहने वाले थे. यह भी पढ़े : गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए

इसी तरह की एक घटना में राज्य के बिलासपुर जिले में चार से छह मई के बीच नौ लोगों की मौत हो गई थी. इन लोगों ने कथित तौर पर शराब की जगह अल्कोहल युक्त होम्योपैथिक सीरप पी लिया था.