Chhattisgarh: प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 29 नवंबर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को उसूर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल के जवान जब गलगम गांव के करीब थे तब दीपक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया. यह भी पढ़ें : UP: फिरोजाबाद में युवती की हत्या, ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इससे बम में विस्फोट हुआ और जवान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.