छत्तीसगढ़: एक महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आश्रय स्थल का प्रबंधक गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

बिलासपुर, 22 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिलाओं के एक आश्रय स्थल के प्रबंधक को वहां की एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि तीन महिलाओं के बयान को एक मजिस्ट्रेट के समाने दर्ज करवाया गया. इनमें से एक महिला ने आश्रय स्थल के प्रबंधक जितेंद्र मौर्य पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.

उन्होंने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया कि आश्रय स्थल के कर्मचारियों ने उसे शारीरिक प्रताड़ना दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बयानों के आधार पर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले में आगे जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम छह मजदूरों की मौत

बता दें कि गुजरात उच्च न्यायालय ने 13 वर्षीया दुष्कर्म पीडिता को गर्भपात कराने की इजाजत देने से इनकार कर दिया और राज्य सरकार को उसके परिवार को भोजन और चिकित्सा खर्च के लिए एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया. लड़की के परिवार ने इसकी अनुमति मांगी थी.