पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को छठ पूजा (Chhath Puja) के तीसरे दिन अपने सरकारी आवास पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और गंगा नदी किनारे छठ घाटों का निरीक्षण किया. पटना (Patna) शहर में गंगा किनारे बने विभिन्न घाटों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा, ‘‘छठ के सभी व्रतियों का मैं अभिनंदन करता हूँ. मुझे यह देखकर ख़ुशी हुई है कि बहुत अच्छी संख्या में लोग छठ में शामिल हुए हैं, यह बहुत प्रसन्नता की बात है.’’ Chhath Puja 2021: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, डूबते सूरज को दिया जाएगा अर्घ्य
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरा-पूरा इंतजाम किया है. नासरीगंज से कंगन घाट तक हमलोगों ने सभी छठ घाटों का मुआयना किया, बहुत अच्छा लगा.
नीतीश ने कहा, ‘‘पिछली बार कोविड के कारण लोगों ने घरों में ही छठ पूजा की. इस बार फिर से छठ महापर्व का आयोजन घाटों पर हो रहा है. प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. खासकर जो छठ व्रत में शामिल हैं, उनका मैं अभिनंदन करता हूँ.’’
मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने दानापुर के नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक स्टीमर द्वारा गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया और छठव्रतियों एवं राज्यवासियों को छठ की शुभकामनायें दीं.
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री के भ्रमण के क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधानपार्षद ललन सर्राफ, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना प्रमण्डल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लोक आस्था के महापर्व छठ को पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली एवं समतावादी सोच का प्रतीक बताते हुए लोगों को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)