देश की खबरें | कोविड रोकथाम में शामिल छात्रा से कदाचार को लेकर चेन्नई निगम अधिकारी निलंबित

चेन्नई, आठ जुलाई चेन्नई में कोविड रोकथाम कार्य में शामिल एक छात्रा से कदाचार करने वाले नगर निगम के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई जिसमें अधिकारी ने कथित तौर पर छात्रा को फुसलाने की कोशिश की है।

कथित फोन कॉल रिकॉर्डिंग में बृहद चेन्नई निगम के सहायक अभियंता ने छात्रा को लालच देते हुए कहा कि वह मोटी तनख्वाह लेता है और छात्रा उसके साथ अपने सुखी जीवन की कल्पना करे।

यह भी पढ़े | टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जब छात्रा ने उससे पूछा कि वह उसे परेशान क्यों कर रहा है तो उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है और अगर वह उसे दो साल पहले मिली होती तो वह उसकी पत्नी होती।

यह आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढ़े | Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य.

निगम आयुक्त जी प्रकाश ने कहा, ‘‘सहायक अभियंता को कुछ प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर कथित कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया है... इस मामले की जांच जारी रहेगी।’’

निगम के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रा अन्य लोगों की तरह संक्रमण के लक्षणों की जांच के लिए शहर में शिविरों और घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने जैसे कार्यक्रमों में शमिल थी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उसने कोई शिकायत दर्ज कराई है तो एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्राओं ने याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की है।

छात्रा के माता-पिता निगम की अधिकारी को निलंबित कर दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)