Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
प्रतिकम्तक तस्वीर (Photo credits: Twitter/ANI)

नयी दिल्ली, 25 मई: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आज बारिश और आंधी चलने की भी संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आंधी तूफान, ओलावृष्टि, बरसात की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, ‘‘ मध्य दिल्ली के अधिकतर स्थानों, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं(35-45 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने के साथ ही बिजली कड़कने की संभावना है.’’

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)