हुब्बाली (कर्नाटक), छह जनवरी देवदत्त पडीक्कल (193 रन) और मनीष पांडे (118 रन) के शानदार शतकों की बदौलत कर्नाटक ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पंजाब के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट पर 461 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 309 रन की बढ़त हासिल की।
पडीक्कल (24 चौके, चार छक्के) और पांडे (13 चौके, तीन छक्के) ने कर्नाटक को विशाल बढ़त दिलाने में मदद की। कर्नाटक ने पंजाब को पहले दिन पहली पारी में 152 रन पर समेट दिया था।
पडीक्कल ने सुबह 80 रन से खेलना शुरू किया और अपना शतक पूरा किया जबकि पांडे ने 13 रन से शुरूआत करते हुए सैकड़ा बनाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 234 रन की भागीदारी निभायी।
विकेटकीपर बल्लेबाज शरत श्रीनिवास (नाबाद 55 रन) ने भी अर्धशतक जड़ा।
वहीं वलसाड में तमिलनाडु ने गुजरात पर 14 रन से पहली पारी की बढ़त हासिल की।
गुजरात को 236 रन पर समेटने के बाद तमिलनाडु ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये।
गुजरात के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 73 रन देकर चार विकेट और तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
लेकिन एम मोहम्मद (85 रन) और संदीप वारियर (38 रन) के बीच नौवें विकेट की साझेदारी से तमिलनाडु की टीम महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रही।
तेज गेंदबाज संदीप वारियर के तीन विकेट झटकने से तमिलनाडु ने स्टंप तक गुजरात का दूसरी पारी में स्कोर तीन विकेट पर 38 रन कर दिया जिससे उसकी कुल बढ़त 24 रन की रह गयी है।
चंडीगढ़ में सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह (114 रन) के शतक से रेलवे ने चंडीगढ़ के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में चार विकेट पर 313 रन बना लिये और उसकी कुल बढ़त 217 रन की हो गयी है।
विवेक को शिवम चौधरी (53 रन) और मोहम्मद सैफ (नाबाद 58 रन) का अच्छा साथ मिला।
रेलवे ने चंडीगढ़ को पहली पारी में 96 रन पर समेट दिया था।
श्रीदम पॉल (112 रन) के शतक तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (97 रन) और मणिशंकर मुरासिंह (50 रन) के अर्धशतकों से त्रिपुरा ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 484 रन बनाये।
इसके बाद उसने स्टंप तक गोवा के 53 रन तक चार विकेट झटक लिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)