लाहौर: सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और नजमुल हसन शंटो (104) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 194 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 334 रन बनाये.
श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में हार के बाद टीम के लिए लगभग करो या मरो जैसे मुकाबले में मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाये तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. Dinesh Karthik On IND vs PAK Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा- पाकिस्तान की गेंदबाजी भारतीयों की तुलना में अधिक आक्रामक
आखिरी ओवरों में कप्तान शकिब उल हसन (23 गेंद में नाबाद 32) और मुशफिकुर रहीम (15 गेंद में 25 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 334 तक पहुंचाया. अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. मुजीब उर रहमान ने 62 तो वहीं गुलबदीन नईब ने 58 रन देकर एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
एशिया कप 2008 के फाइनल में भारत और श्रीलंका के मुकाबले के लगभग 15 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर दो विदेशी टीमों का आमना सामना हो रहा है. मिराज ने पहले विकेट के लिए मोहम्मद नईम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलायी.
नईम ने फजलहक फारूकी के शुरुआती दो ओवरों में चार चौके जड़े तो वही मिराज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सातवें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ दो चौके के साथ हाथ खोले. मैच के आठवें ओवर में बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक पूरा हुआ.
मुजीब उर रहमान ने 10वें ओवर में नईम को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलायी. उन्होंने 32 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाने के साथ मिराज के साथ 60 रन की साझेदारी की. अगले ओवर में गुलबदिन नईब ने तौहिद हृदय को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया.
शंटो ने पारी के 13वें और 15वें ओवर में नईब के खिलाफ तीन चौके जड़े. राशिद खान और मोहम्मद नबी इसके बाद अगले कुछ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे. इस दौरान बांग्लादेश ने 20वें ओवर की पहली गेंद 100 रन पूरे किये. अब तक सतर्कता के साथ खेल रहे मिराज ने 22वें ओवर में नबी के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा. इस सलामी बल्लेबाज ने 23वें ओवर में नबी के खिलाफ एक रन लेकर 65 गेंद में अपना पचासा पूरा किया.
मिराज ने 30वें ओवर में नबी की गेंद पर एक रन लेकर शंटो के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. शंटो ने 31वें ओवर में फजलहक के खिलाफ छक्का जड़कर 57 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ 33वें ओवर में भी चौका और छक्का लगाया. इस ओवर से टीम ने 17 रन बटोरे.
बांग्लादेश ने 35वें ओवर में 200 रन पूरे करने के बाद और तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया. मिराज ने 37वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं 40वें ओवर में नईब की गेंद पर एक रन के साथ एकदिवसीय प्रारूप का अपना दूसरा शतक पूरा किया. शंटो ने 42वें ओवर में लगातार दो चौके साथ टीम के स्कोर को 250 तक पहुंचाया.
मिराज 43वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद रिटायर हर्ट हो गये. इसी ओवर में शंटो ने वनडे का अपना दूसरा शतक पूरा किया. क्रीज पर आये रहीम ने राशिद के खिलाफ छक्का लगाया. मैच के 45वें ओवर में शंटो तो वहीं 47वें ओवर में रहीम रन आउट हो गये.
मुशफिकुर ने 15 गेंद में 25 रन का योगदान दिया. शमीम हुसैन (11) ने इसी ओवर में छक्के के साथ बांग्लादेश के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. शाकिब ने 48वें ओवर में राशिद के खिलाफ छक्का और 49वें ओवर में नईब के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये. उन्होंने करीम जनत के आखिरी ओवर में चौके के साथ 10 रन बटोर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)