मुंबई, 7 अक्टूबर : मशहूर अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार सुबह उपनगरीय मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बाली को धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ और हिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में निभाए उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी.
बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीड़ित थे. उन्हें इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. अंकुश के मुताबिक, इलाज का उनके पिता पर असर दिख रहा था, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया. यह भी पढ़ें : Arun Bali Passes Away: Amitabh Bachchan के साथ अरुण बाली ने की आखिरी फिल्म, ‘Lal Singh Chaddha’ समेत का बड़ी का रहे हिस्सा
अंकुश ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मेरा पिता हमें छोड़ गए. वह ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीड़ित थे. हर दो-तीन दिन में उनके स्वभाव में बदलाव दिखता था. उन्होंने उनकी देखभाल करने वाले को कहा कि उन्हें शौचालय जाना है और वापस आने के बाद कहा कि वह बैठना चाहते हैं और फिर वह नहीं उठे.’’