CBSE 10th Board Result 2021: सीबीएसई ने रद्द हो चुकीं 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंक निर्धारण की नीति घोषित की
परीक्षा की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

CBSE 10th Board Result 2021: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर रद्द की गईं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिये शनिवार को अंक निर्धारण नीति की घोषणा की. नीति के अनुसार प्रत्येक विषय में हर साल की तरह 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन जबकि 80 प्रतिशत अंक पूरे वर्ष के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर दिये जाएंगे.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ''स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा प्रदान किये गए अंक 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों. स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी. यह भी पढ़े: CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की झूठी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल, PIB ने बताया सच

उन्होंने कहा, ''मूल्यांकन में पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उनकी संबद्धता रद्द कर दी जाएगी.