कोलकाता, 16 जून : पश्चिम बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कथित कोयला चोरी की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मुल्ला से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों के मुताबिक, कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मुल्ला सुबह सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए और यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उनसे तीन पालियों में पूछताछ की गई. यह भी पढ़ें : Ranchi Violence: आरोपियों के पोस्टर लगाने पर SSP को गृह सचिव का नोटिस, 2 दिनों में मांगा जवाब
एक सीबीआई अधिकारी ने बुधवार रात पूछताछ पूरी होने के तुरंत बाद कहा, "शौकत से कोयला चोरी घोटाले और उनके कार्यालय में प्रभावशाली लोगों के साथ उनकी बैठक के बारे में सवाल किए गए थे, जिनमें कुछ वित्तीय सौदों को अंतिम रूप दिया गया था."