देश की खबरें | भोपाल एम्स के उप निदेशक को रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा

भोपाल, 25 सितंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शनिवार को भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उप निदेशक को एक केमिस्ट के बिलों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी दी ।

सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एम्स को दवाएं और अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की आपूर्ति करने वाले एक केमिस्ट ने जांच एजेंसी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उप निदेशक (प्रशासन) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 40 लाख रुपए के बिलों के भुगतान के लिए पांच प्रतिशत कमीशन अथवा दो लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे हैं।

शिकायतकर्ता यहां भोपाल, एम्स परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र चलाता है।

शिकायत पर सीबीआई अधिकारियों ने योजना बनाकर सिंह को केमिस्ट से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए लेते पकड़ा।

सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के दल ने सिंह के कार्यालय और निवास पर छापेमारी भी की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)