नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (पीटीआई) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर में उनकी लग्जरी कार से 10 लाख रुपये जब्त किए जाने के बाद की गयी है।
उन्होंने बताया कि ब्रिज एंड रूफ कंपनी के समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) चंचल मुखर्जी के अलावा दो व्यक्तियों (पेंटा ए स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संतोष मोहराणा और बिचौलिए देबदत्त महापात्रा) को भी मुखर्जी को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीन गिरफ्तार आरोपियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जाल बिछाकर तलाशी अभियान चलाया था।
सीबीआई के अनुसार आरोपी रिश्वत के रूप में अनुचित लाभ के बदले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्य आदेश देने और बिलों को मंजूरी देने के मामले में कथित रूप से भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।
प्रवक्ता ने कहा, "भुवनेश्वर और कोलकाता में आठ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, जिसमें अब तक अपराध से संबंधित दस्तावेज, अपराध में इस्तेमाल वाहन और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)